ICC Test Rankings: Rohit Sharma jumps 9 places, Ashwin in top 5 allrounders| Oneindia Sports

2021-02-17 123

India all-rounder Rohit Sharma and all-rounder Ravichandran Ashwin made major gains in the latest ICC Test rankings. Rohit Sharma jumped 9 places to reach on 14th position in the list of batsmen, while Ashwin closed gaps with 6th placed Stuart Broad in the ranking for bowlers.

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा हुआ है, जबकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में आर अश्विन ने बाजी मारी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भी आर अश्विन ने लंबी छलांग लगाई है।रोहित शर्मा ने 9 पायदानों की लंबी छलांग लगाई है। पहले टेस्ट मैच के बाद वे पांच पायदान नीचे खिसक गए थे। ऐसे में उनके लिए वापसी करना जरूरी था और उन्होंने स्पिनरों की मददगार पिच पर शानदार शतक जड़ा।

#ICCTestRankings #RohitSharma #RAshwin